Saturday, Jul 19 2025 | Time 02:17 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


झारखंड के चर्चित बड़गाई जमीन घोटाला मामले में हजारीबाग SDO समेत अन्य के ठिकानों पर ACB की छापेमारी

हजारीबाग और गिरिडीह में हजारीबाग SDO के ठिकानों पर ACB की कारवाई जारी
झारखंड के चर्चित बड़गाई जमीन घोटाला मामले में हजारीबाग SDO समेत अन्य के ठिकानों पर ACB की छापेमारी

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11भारत


हजारीबाग/डेस्क: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार की सुबह हजारीबाग एसडीओ शैलेश सिन्हा के आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई चर्चित बड़गाई जमीन घोटाले के सिलसिले में की गई है.  जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम ने हजारीबाग, गिरिडीह, रांची, और चाईबासा के विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. बड़गाई जमीन घोटाले के मामले में रांची के बरियातू थाना में पहले से ही एफआईआर दर्ज है, जिसमें शैलेश सिन्हा का नाम सामने आया था. उस समय वे बड़गाई और हेहल अंचल में पोस्टेड थे. 

 


अब इस मामले की जांच एसीबी कर रही है. एसीबी की एक टीम ने गिरिडीह के शास्त्री नगर में सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी उदय शंकर प्रसाद और उनके पुत्र रिंकू सिन्हा के घर भी छापेमारी की है. उदय शंकर प्रसाद के तीन पुत्र सरकारी विभाग में अच्छे पदों पर कार्यरत हैं, जिनमें शैलेश कुमार हजारीबाग के एसडीओ, विकास कुमार सिन्हा रांची के एजी ऑफिस में, और नीलेश कुमार साहिबगंज के एक्साइज विभाग में पदस्थापित हैं. वहीं, रिंकू सिन्हा साईं मार्बल के मालिक हैं.

 

आपको बता दें कि बड़गाई जमीन घोटाला झारखंड के चर्चित भूमि घोटालों में से एक है, जिसमें बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन को हड़पने और अवैध रूप से बेचने का आरोप है. इस मामले में कई बड़े नाम शामिल हैं और इसकी जांच एसीबी द्वारा की जा रही है. एसीबी की छापेमारी के दौरान टीम ने विभिन्न स्थानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत बरामद किए हैं, जो घोटाले की तहकीकात में सहायक हो सकते हैं. 

 


 

एसीबी की इस कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में खलबली मच गई है और सरकारी महकमे में भी हड़कंप है. एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि घोटाले से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और आगे भी ऐसे कई मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. चर्चित बड़गाई जमीन घोटाले में एसीबी की इस बड़ी कार्रवाई ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश दिया है. उम्मीद है कि इस कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में डर पैदा होगा और सरकारी तंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी. 

अधिक खबरें
BREAKING: हजारीबाग खनन विभाग में ED की दबिश, अवैध खनन से जुड़े मामले की कर रही जांच
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 4:06 AM

हजारीबाग खनन विभाग में ED ने दबिश दी है. 5 सदस्यों की टीम जिला खनन कार्यालय पहुंची है. सूत्रों के मुताबिक अवैध खनन से जुड़े मामले की जांच ED कर रही है.

हजारीबाग के चिंतपूर्णी प्लांट में जोरदार धमाका, मजदूरों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 7:47 AM

गुरुवार को करीब 9:30 बजे जिले के चर्चित चिंतपूर्णी प्लांट में एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे पुरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, धमाका प्लांट की छह नंबर भट्ठी में उस समय हुआ, जब मजदूर काम कर रहे थे. अचानक तेज आवाज के साथ चारों ओर धुआं फैला गया.

वन विभाग के दो सदस्यीय ज्वाइंट जांच कमिटी रिपोर्ट में खुलासा, FC कंडीशन का उल्लंघन कर सड़क मार्ग से कोयला ट्रांसपोर्टेशन कर रही है NTPC
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 2:38 PM

NTPC पकरी बरवाडीह कोल परियोजना में FC कंडीशन संख्या 9 का उल्लंघन कर सड़क मार्ग से कोयला ट्रांसपोर्टेशन कर रहा है, जिससे मानवीय जीवन, वन जीवों एवं वनों का काफी नुकसान हो रहा हैं. EC में शर्त संशोधन लेकर FC का उल्लंघन कर रहा है, जिसका कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए लेकिन वन विभाग इस रिपोर्ट को दबाकर बैठी हैं.

उपायुक्त ने सम्प्रेक्षण गृह, हजारीबाग का किया निरीक्षण, बच्चों से की बातचीत, पढ़ाई तथा अन्य सुविधाओं की ली जानकारी
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:48 PM

उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को सम्प्रेक्षण गृह, हजारीबाग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया और विभिन्न व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण की शुरुआत मुख्य द्वार से की गई, जहां आगंतुकों के आगमन-प्रस्थान पंजी की जांच की गई.

पार्किंग प्रस्ताव के बावजूद हज़ारीबाग कमिश्नरी मुख्यालय यातायात की समस्या से जूझ रहा, अपने बागों के लिए फेमस हजारीबाग, अब जाम के कारण प्रसिद्ध
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 1:42 PM

हजारीबाग में सड़कों का डिजाइन अंग्रेज डीसी बाडम ने तैयार किया था. अंग्रेज के जमाने में हजारीबाग की प्राकृतिक आबोहवा अच्छी रहने के कारण देश की राजधानी बनाने की कल्पना की गई थी. इस बात का उल्लेख गजट में भी मिलता है.