अमित कुमार/न्यूज 11 भारत
महगामा/डेस्क: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) महागामा इकाई ने राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में पारित राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 के विरोध में आज संध्या 5:00 बजे महागामा मुख्य चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया.
इस प्रदर्शन का नेतृत्व महगामा नगर इकाई के नगर मंत्री सूरज पोद्दार, सुधांशु कुमार, और पूर्व कार्यकर्ता सुमित मंडल, आर्यन कुमार, हिमेश कुमार, योगेश कुमार, अजय कुमार, अंश कुमार, रूपेश कंवर और शिवम कुमार ने किया. मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
इस मौके पर आभाविक जिला सोशल मीडिया प्रभारीरोशन शुक्ला ने भी अपनी बात रखते हुए कहा, यह सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि छात्रों के भविष्य की लड़ाई है. हमने दिल से यह आंदोलन शुरू किया है और इसे अंत तक लड़ेंगे. सरकार को छात्रों की आवाज सुननी ही होगी.
यह भी पढ़ें: बुढ़मू प्रखंड कांग्रेस ने चुनाव आयोग और केन्द्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन