विद्या शर्मा/न्यूज 11 भारत
जादूगोड़ा /डेस्क: रांची स्थित मुख्यमंत्री विधानसभा कार्यालय में पोटका विधायक संजीव सरदार जी के अगुवाई में आदिम झारखंड वैष्णव बैरागी समिति का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज बुधवार को मुलाकात व इस जाति को अति पिछड़ी जाति में शामिल को लेकर मांग पत्र .ज्ञापन में रांची स्थित रामगढ़ स्थित चरण पहाड़ में चैतन्य महाप्रभु के पादुकोण के सुंदरीकरण का भी प्रस्ताव रखा
इसके पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने पिछड़ा वर्ग आयोग मंत्री चमड़ा लिंडा व राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य नंद किशोर मेहता से भी मुलाकात कर अपनी मांग पत्र रखी. मिलने गए इस प्रतिनिधिमंडल में आदिम झारखंड वैष्णव बैरागी समिति के मुख्य संयोजक नवदीप दास, महासचिव विद्यासागर दास, सचिन श्री मृत्युंजय दास ,युवा मुख्य संयोजक शिशिर दास, उपाध्यक्ष मदन मोहन दास, धारणी दास हिस्सा लिया.