Saturday, Aug 30 2025 | Time 06:02 Hrs(IST)
झारखंड


खूंटी में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

खूंटी में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

न्यूज 11 भारत


खूंटी/डेस्क: रनिया थाना क्षेत्र के उलिहातु बड़काटोली गांव के पास कारो नदी से 18 अगस्त को एक युवक का शव बरामद हुआ. शव की पहचान सोनू उरांव (25 वर्ष), पिता बंधना उरांव, सोटेया, थाना जरियागढ़, जिला खूंटी निवासी के रूप में की गई. इस संबंध में रनिया थाना कांड संख्या 25/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.


जांच में पुलिस को पता चला कि 14 अगस्त को सोनू उरांव अपनी मोटरसाइकिल से सनिका मुंडा के साथ खूंटी आया था. उसी दिन शाम को सनिका मुंडा, मधु मुंडा और अन्य साथियों ने ग्राम गिरुंग (तोरपा) में सोनू की जमकर पिटाई की और गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में शव को छिपाने की नीयत से कुल्डा स्थित कारो नदी के पुल से फेंक दिया गया.


हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है. करीब पांच माह पहले मधु मुंडा के पिता का शव कुएं में मिला था. मधु को शक था कि उसके पिता की हत्या सोनू उरांव ने की है. इसी वजह से योजना बनाकर सोनू की हत्या कर दी गई.


खूंटी एसपी मनीष टोप्पो के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा ख्रिस्तोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर शराब की बोतल समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए.


पुलिस ने रनिया थाना कांड संख्या 27/25, दिनांक 20.08.2025, धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें: पलामू  डीसी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की कार्य प्रगति की समीक्षा

अधिक खबरें
भोजूडीह के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, प्लस टू 2 उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय में नशे के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 9:54 PM

प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भोजूडीह, प्लस टू 2 उच्च विद्यालय भोजूडीह व मध्य विद्यालय भोजूडीह बोकारो में शुक्रवार को तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को तंबाकू से होने वाले

उत्तम कुमार दास बने सांसद प्रतिनिधि, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और प्रखंड प्रमुख ने दी बधाई
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 9:29 PM

सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत चंदनकियारी प्रखंडों में पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले भाजपा नेता एवं जिला परिषद सह जिला योजना समिति सदस्य उत्तम कुमार दास को चंदनक्यारी विधानसभा में जिला कृषि एंव भूमि संरक्षण

डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के जूनियर विंग में पौधरोपण, 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम का उद्देश्य मातृशक्ति को सम्मान व पर्यावरण संरक्षण
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 8:54 PM

भारत सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा के जूनियर विंग में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर

सासंग आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा संपन्न
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 8:42 PM

सासंग आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, चंदवा की वार्षिक आम सभा शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हुई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, झारखंड राज्य ग्रामीण

रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो के कुसुम्बाहा बाजार के समीप सड़क पार कर रहे व्यक्ति की पिकअप वाहन की चपेट में आने से मौत
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 8:32 PM

एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के कुसुम्बाहा बाजार के समीप शुक्रवार की देर शाम को सड़क पार कर रहे मारासिली गांव निवासी अनिल उरांव 40 वर्ष को एक अज्ञात पिकअप वाहन ने कुचल दिया,जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो ग