ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: हरियाण से पहुंची पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में चंदनकियारी बाजार से एक युवक को गिरफतार कर बोकारो कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद साथ ले गई. फरिदाबाद सेक्टर 17 साइबर सेंट्रल थाना से पहुंचे सब इंसपेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि पाईप लाइन गैस कनेक्शन काट देने का संदेश हरियाण के एक पत्रकार के मोबाईल में भेजा गया. गैस कनेक्शन आवश्यक सेवा बंद होने के भय पत्रकार ने जिस मोबाईल से मेसेज भेजा गया था उनसे बात किया और इसी बातचीत के क्रम में केस के सूचक से 4 लाख 96 हजार रूपये की ठगी हुई है.
सूचक के बयान पर फरिदाबाद सेक्टर 17 पुलिस स्टेशन साइबर सेंट्रल में कांड संख्या 171 वर्ष 2025 दर्ज किया गया और कॉल डिटैल्स,मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक को गिरफतार किया गया है. सब इंसपेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि एक संगठित गिरोह ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है जिसमें किसी ने संदेश भेजा,
किसी ने ओटीपी मांगा,किसी के खाते में पैसा मंगाया गया और घटना को अंजाम दिया गया. गिरफतार युवक का बैंक खाता,अपना सीम कार्ड वाला मोबाईल न होने के सवाल पर बतलाया कि गिरफ्तार युवक के पास से जप्त किया गया मोबाईल का उपयोग इस घटना को अंजाम देने में किया गया है. आगे अनुसंधान प्रभावित होने की बात बतलाकर कुछ भी बतलाने से इंकार किया. हरियाण से सब इंसपेक्टर के साथ साइबर सेल में तकनीकि विशेषज्ञ की आधा दर्जन व्यक्ति टीम में थे. चंदनकियारी थाना पुलिस को साथ लेकर युवक को उनके आवास से गिरफतार किया गया.
यह भी पढ़ें: भरनो में बिजली का कवर एलटी तार बार-बार जलकर टूटने से बिजली आपूर्ति ठप