सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: डीजल रिग्रेशन क्लब पतरातु में जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न तरह के कार्यों को नाटक के माध्यम से और गीतों के माध्यम से समझाया गया. जिसमें उपस्थित महिलाओं और बच्चियों ने हर तरह के कार्य कुशलता को बहुत ही अच्छी तरीका से समझाया. पहले से ही डीजल कॉलोनी में जन शिक्षण संस्थान का पतरातू डीजल कॉलोनी में दो ट्रेनिंग सेंटर चल रहा है, जिसके तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में भारी संख्या महिलाओं और बच्चे उपस्थित थे. जिसका मुख्य अतिथि थे वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता (डीजल ) ओंकार शरण सिंह, मुतेश्वर ओहदार, ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन ब्राँच 2 के शाखा सचिव शम्भु कुमार गुप्ता, बिमलेश , अमित रजक, संजीव कुमार, राम कुमार, राजीव सिंह, उमेश , अजय ,विबेक कुमार, अमित महतो, एवं रुपलाल महतो उपस्थित रहे.