न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर देवघर, रांची और धनबाद आ रही है. राष्ट्रपति का यह दौरा 31 जुलाई से 1 अगस्त तक होता. इस दौरान वह देवघर के एम्स के पहले दीक्षांत समारोह, धनबाद में आइआइटी (आइएसएम) के दीक्षांत समारोह में भाग लेगी. राष्ट्रपति के अहम दौरे को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में समीक्षा बैठक की गयी.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को राष्ट्रपति दौरे को लेकर व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया. बता दें कि इस समय देवघर में श्रावण मेला चल रहा है, इसलिए मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि देवघर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की बाधा नहीं होनी चाहिए. बता दें कि राष्ट्रपति को एयरपोर्ट से एम्स तक ले जाने के लिए अलग मार्ग तय किया गया है.
समीक्षा बैठक में आगवानी और विदाई के दौरान उपस्थित रहनेवाले महानुभावों की सूची, देवघर एयरपोर्ट से एम्स तक पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था और मंच से संबोधित करनेवाले महानुभावों की सूची पर विस्तृत चर्चा के बाद जवाबदेही तय की गयी.बैठक में कई विभागों के सचिव, पुलिस विभाग के प्रतिनिधि तथा राजभवन के प्रतिनिधि शामिल थे.