झारखंडPosted at: जुलाई 22, 2025 पतरातू घाटी में पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है बंदरों की झुंड
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: वैसे तो पतरातू घाटी की सुंदरता की बात ही अलग है. इसकी प्राकृतिक सुंदरता घाटियों की सुंदर वादियां व्यू प्वाइंट मानो तो शिमला कश्मीर से कम ना हो. सावन के इस मौसम में भी लोग घूमने के लिए पतरातू घाटी आ ही रहे हैं और सेल्फी, फोटो लेकर पतरातू घाटी की सुंदरता को अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं. घाटी की सुंदरता के साथ बंदरों का झुंड भी लोगों का आकर्षण केंद्र बन चुका है. काफी संख्या में छोटे से बड़े बंदर पतरातू घाटी में हैं. जब पर्यटक द्वारा इशारा कर कुछ खाने को दिखाया जाता है, तो बंदर तुरंत उसे लेने के लिए पहुंच जाता है. पर्यटकों से अपील करते हैं कि इसी तरह जंगल को साफ रखना चाहिए.