झारखंडPosted at: अगस्त 31, 2025 ताराटांड़ के बुटबरिया में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर बुटबरिया गांव के समीप रविवार देर शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना ताराटांड़ थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना परिसर लाया गया है. इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.