प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो थाना में रविवार को समारोह आयोजित कर थाना में कार्यरत चौकीदार बुधवा गोप के सेवानिवृत्त होने पर थाना प्रभारी कंचन प्रजापति सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर अंग वस्त्र और उपहार देकर विदाई दी.बुधवा गोप ने चौकीदार के रूप में 1987 में सिसई थाना में योगदान दिया था और 1989में जब भरनो थाना बना तब से लेकर अब तक भरनो थाना में सेवा देने के बाद वे सेवानिवृत हुए.मौके पर थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने कहा कि सरकारी नौकरी में सबको एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है, चौकीदार बुधवा गोप ने नौकरी के दौरान अपने कर्तव्यों का बखूबी से निभाई है,उन्होंने खुद ही अपने पुत्र को एक मामले में कानून के हवाले कर अपनी निष्ठा का उदाहरण दे चुकें हैं,हमें भी इसने सिख लेने की जरूरत है.इस मौके पर सभी पुलिस पदाधिकारियों ने उनके स्वास्थ्य जीवन की कामना के साथ उन्हें विदाई दी.मौके पर एसआई मंटू चौधरी, अभिनंदन कुमार,विजय लकड़ा,अजय गुप्ता,रामजीत बैठा,सुनीता कुमारी,प्रभु सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: गावां में भाकपा माले के सम्मेलन में सदस्यता अभियान पर की गयी चर्चा