न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मुंबई के कोलाबा में ताज होटल के आसपास 22 साल के एक युवक बना अनुमति के ड्रोन उड़ा रहा था जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. हैदराबाद के इस युवक से पूछताछ के बाद ड्रोन जब्त कर लिया है. पर उसे गिरफ्तार नहीं किया बल्कि कहा कि इस तरह का ड्रोन उड़ाना सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है.
बता दें कि 22 वर्षीय आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश के हैदराबाद निवासी अरमल्ला जेसी इसहाक अब्राहम लिंकन के रूप में की गई है. पुलिस के मुताबिक क्विक रिस्पांस टीम सुबह 4 बजे गश्त पर थे तभी आसमान में एक संदिग्ध अवस्था में ड्रोन को उड़ते देखा. जिसका सिग्नल गेटवे ऑफ इंडिया के पास एक एक खड़ी कार से मिल रही थी. गाड़ी का नंबर एचपी 38 एच 4710 नंबर बताया जा रहा है.
पुछताछ के बाद युवक ने स्वीकारा की ड्रोन उसी का है, पुलिस ने करीब ₹70,000 मूल्य का डीजेआई एयर 3एस ग्रे रंग के ड्रोन व रिमोट कंट्रोल को जब्त कर लिया.
बता दें कि मुंबई पुलिस ने बीएनएस के धारा 163 के तहत 5 मई से 3 जून 2025 तक माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, ड्रोन, पैराग्लाइडर जैसी मशीनों को उड़ाने को लेकर प्रतिबंध लगाए हुए है. आरोपी इस आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया.
मुंबई पुलिस ने आम जनता से साफ कह दिया कि ड्रोन या किसी भी तरह के हवाई गतिविधि करने से पुर्व अनुमति जरुर लें. खासकर ऐसे क्षेत्रों में जो एक संवेदनशील जगह हो.