शयामानंद सिह/न्यूज11 भारत
भागलपुर/डेस्कः- भागलपुर ज़िले के कहलगांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है गुड्डू कुमार नामक युवक, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था,की सड़क हादसे में मौत हो गई बताया जा रहा है कि वह चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र के लिए एकचारी थाना जा रहा था जब यह हादसा हुआ गुड्डू के परिजनों के अनुसार, एकचारी थाना के पुलिसकर्मियों ने उससे प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए ₹200 की मांग की थी पुलिसकर्मी ने यह स्पष्ट रूप से कहा था कि बिना “खर्चा” दिए चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बनेगा इसी सिलसिले में गुड्डू कुमार थाने जा रहा था रास्ते में ऑटो और मोटरसाइकिल की टक्कर में गंभीर रूप से घायल गुड्डू को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इस हादसे के बाद परिवार और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है गुड्डू कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया है परिजनों ने साफ आरोप लगाया है कि अगर पुलिस ने रिश्वत की मांग नहीं की होती, तो आज उनका बेटा ज़िंदा होता यह मामला न सिर्फ एक सड़क दुर्घटना का है, बल्कि सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार और युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ का भी है प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई हो