झारखंडPosted at: अगस्त 02, 2025 पति से मिलने मुंबई से चतरा पहुंची महिला को मिला धोखा, पहले से शादीशुदा निकला पति
महिला थाने में दोनों पत्नियों का आमना-सामना, युवक फरार
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: मुंबई से पति की तलाश में चतरा पहुंची एक महिला को बड़ा झटका तब लगा जब उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है. यह जानकारी मिलते ही महिला के होश उड़ गए. जयपुर जटवाड़ा निवासी युनूस शेख की 25 वर्षीय पुत्री राहिमा बानो मुंबई के जीसीसी क्लब रोड स्थित एक होटल में काम करती है. जहां उसकी मुलाकात इटखोरी थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी विराज साव से हुई थी. विराज वहां खुद को कुंवारा बताकर काम करता था. राहिमा ने बताया कि दोनों ने 4 जनवरी 2023 को मुंबई के एक मंदिर में शादी की और पति-पत्नी की तरह रहने लगे. कुछ समय पहले विराज गांव आने की बात कहकर चतरा लौटा और कुछ दिनों तक संपर्क में रहा, लेकिन बाद में फोन उठाना बंद कर दिया. पति की खोज में राहिमा चतरा महिला थाना पहुंची. जहां पता चला कि विराज पहले से शादीशुदा है. इसी दौरान विराज की पहली पत्नी के परिजन भी महिला थाना पहुंच गए. दोनों पक्षों का आमना-सामना महिला थाना परिसर में हुआ, लेकिन विराज फिलहाल फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.