झारखंडPosted at: जुलाई 28, 2025 घाघरा शहर में घुसा दल से बिछड़कर जंगली हाथी, लोगों में फैला दशहत का माहौल

पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा जंगल से भटक कर घाघरा मुख्यालय से सटे चापका गांव पहुंचा एक जंगली हाथी दो घरों को बनाया निशाना लोगों में दशह्त का मौहल. जानकारी के अनुसार जंगली हाथी अपने दल से भटक कर एक हाथी घाघरा के चपका गांव पहुंच जहां दो घरों को अपने निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार निर्मल साहू के दुकान का शटर को हाथी के द्वारा आंशिक क्षति पहुंचाया गया जिसके बाद हाथी भटक कर घाघरा शहर की ओर आने लगा घाघरा पुल के पास प्रतिभा किराना दुकान के शटर को तोड़कर उसमें रखे चार पांच बोरी धान एवं चावल को चट कर गया. सबसे बड़ी बात यह है कि गजराज के द्वारा किसी भी व्यक्ति को जान माल की क्षति नहीं पहुंचाई जिस गांव से हाथी गुजर वहां के युवा हाथी को भगाने के लिए उसके पीछे-पीछे निकल पड़े और घाघरा पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या पार कर गई ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग की टीम भी थी मौजूद रही जिसकी सूचना घाघरा पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी.
पुलिस ने सावधानी के लिए गुमला लोहरदगा मुख्य मार्ग पर गाड़ी का प्रवेश थोड़े देर के लिए रोक दिया गया था. घाघरा का सबसे भीड़ भाड़ वाला इलाका चांदनी चौक में हाथी के प्रवेश करने के बाद कॉलेज रोड होते हुए टोंकाटोली होते हुए कोटामाटी गांव होते हुए हाथी को हहरी पत्ररा की ओर निकाल दिया गया. इसके अलावा हाथियों को देखने के लिए ग्रामीणों को भीड़ उम्रपड़ी झुंड से भटक कर एक हाथी घाघरा मुख्यालय के करीब में पहुंच गया. हाथी की मूवमेंट को समझने के लिए वन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है सभी आसपास के लगभग दर्जन भर गांवों को अलर्ट पर रखा गया है शहर में मॉर्निंग वॉक में निकले शहर वासियों द्वारा देखा गया फिलहाल ग्रामीणों में दशत का भी माहौल है.