न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारत में फिर से कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने को लेकर धमकी भरा इमेल वायरल हो रहा है. इस वायरल खबर से एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बिहार के पटना एयरपोर्ट में छानबीन तोज कर दी गई है. इस एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा इमेल मिला था, फिलहाल सुरक्षाबलों के द्वारा यहां तलाशी ली जा रही है अभी तक किसी प्रकार का कुछ हाथ लगी नहीं है.
पटना के बाद जयपूर हवाई अड्डे को भी बम से उड़ाने की धमकी मिला है यहां भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बॉम्ब स्क्वाड की टीम को तैनात कर दी गई है, एयरपोर्ट की गहनता से जांच की जा रही है. फिलहाल अभी कुछ भी संदिग्ध अवस्था में नहीं मिली है. इसके अलावा कोलकाता एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल आया है. हलांकि जांच के बाद पता चला कि ये सारा कुछ सिर्फ अफवाह थी. बता दें अप्रैल में कानपूर, नागपूर,जयपुर, गोवा जैसे कई इलाकों को बम से उड़ाने को लेकर धमकी भरा ईमेल आया था. इससे पहले मई के पहले सप्ताह में दिल्ली के एक स्कूल को उड़ाने को लेकर धमकी मिली थी. यह धमकी पुलिस कमीश्नर की ऑफिशियल मेल आईडी पर मिली थी. जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी. जबकि जांच के बाद पता चला कि ये एक हॉक्स काल था.
ये भी पढ़ेंः- पहले NEET पास कर MBBS की, नहीं लगा मन तो यूपीएससी में 79 रैंक हासिल कर बनी IAS