नीरज कुमार साहू/न्यूज 11 भारत
बसिया/डेस्क: गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र के गुमला-सिमडेगा एनएच मुख्य सड़क पर दतली डेम के समीप रविवार को एक डीजल लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में टैंकर चालक को हल्की चोटें आईं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और डीजल लूटने की होड़ मच गई. कोई तेल का डब्बा लेकर पहुँचा तो कोई घर में रखी बाल्टी , और देखते ही देखते दर्जनों लोग डीजल भरने में लग गए. जिस कारण स्थिति अनियंत्रित होगई, भीड़ के कारण सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यातायात भी प्रभावित हो गया.
सूचना पाकर पालकोट थाना प्रभारी तरुण कुमार मौके पर पहुँचे और भीड़ को हटाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षा व्यवस्था बहाल की और मुख्य सड़क पर यातायात को सुचारू रूप से शुरू कराया गया.