देश-विदेशPosted at: अगस्त 10, 2024 आधी रात Flat से आ रही थी अजीबोगरीब आवाज, छापा पड़ा तो निकले 40 लड़के-लड़कियां
एक व्यक्ति के लिए 500 और जोड़े के लिए रखी गई थी 800 एंट्री फी

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- नोएडा के सेक्टर 94 से एक हाउसिंग सोसायटी के एक फ्लैट में छापा मारा गया जिसमें से लगभग 40 लड़का लड़कियों को हिरासत में लिया गया. लड़के- लड़किया अंर फ्लैट में रेव पार्टी कर रहे थे. ये सारे लोग किसी नामी युनिवर्सिटी के छात्र हैं. पुलिस ने छापे छापे मारी में बड़ी मात्रा में हरियाणा ब्रांड वाली शराब भी बरामद की है, फ्लैट से हुक्का भी बरामद हुई है. छानबीन से पता चला कि फ्लैट में इक्ट्ठा हुए छात्र बिना किसी अनुमति के अंदर शराब पार्टी कर रहे थे. कई प्रतिबंधित शराब का भी सेवन किया जा रहा था लड़के ने नशे की हालात में शराब की बोतल 19वीं फ्लोर से नीचे भी फेंक दी थी. इसके लेकर बिल्डिंग में ही रहने वाले लोगं ने हंगामा कर दिया. पुलिस के पुछताछ के बाद पता चला कि सारे छात्र 16 से 20 साल के बीच की है.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सभी छात्रों के वाट्सएप्प ग्रुप में मैसेज कर पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया था. एक व्यक्ति के लिए 500 वहीं जोड़े के लिए 800 रुपए एंट्री भी रखी गई थी. इस घटना से संबंधित मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन चल रही है.