देश-विदेशPosted at: अगस्त 08, 2024 रात में घर में घुस सांप तीन बच्चे को काटा, परिवार वाले कुछ समझते कि तीनों की हो गई मौत

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बारिश के दिन में बिलों में पानी भरने से सांप बिच्छु, कीड़े मकौड़े बाहर आकर सुरक्षित जगह के तलाश में रहते हैं. ऐसे में कई बार सांप घरों में भी घुस जाते हैं. ऐसे ही एक खबर बाराबंकी से सामने आ रही है जहां घर में तीन लोगों को सांप ने डंस लिया जिससे तीनो की मौत हो गई. घटना को लेकर घर में कोहराम मच गया है, पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घंघटेर थाना क्षेत्र के निवासी इसराईल अपने परिवार के साथ घर पर सो रहो थे, अचानक से उनका पुत्र व पुत्री रात में रोने लगी. परिवार वाले उठे और देखे तो एक सांप सरसरा कर भाग रहा था. फिर सगे भाई बहन की शरीर को देखा तो उसमें सांप काटने के निशान थे. दोनों को अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी कि दोनों ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद घर पर कोहराम मच गया. बच्चे के पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया. मां भी बेसुध पड़ गई. रात में ही पूरा गांव उठकर इजराईल के घर पर आ गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तहसील की टीम भी मौके पर आकर जांच पड़ताल की. इसी थाने इलाके में ही 13 साल का अंशुल गौतम नाम का लड़का को भी रात में सांप कांट लिया परिवार वाले कुछ समझबुझ पाते कि उसकी मौत हो गई.