न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अगर आप भी हैं वंदे भारत में सफर करने के हैं शौकीन तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे ने यात्री की सुविधा को देखते हुए एक और कदम उठाया है. अहमदाबाद औऱ मुंबई के बीच यात्रियों के मांग पर रेलवे ने इस रूट पर 20 कोच वाली वंदे भारत चलाने की तैयारी में है. इसमें यात्रियों को बैठने के लिए सीटें तो मिलेंगी साथ में यात्रा के समय में बी कमी होगी. इस नई ट्रेन से यात्री को और भी कई नई सुविधा मिलेगी.
रेलवे 9 अगस्त को इसकी पहली ट्रायल करने जा रही है. ट्रेन अहमदाबाद से बड़ोदरा, सूरत, होते हुए मुंबई जाएगी. इसकी रफतार130 किमी प्रतिघंटा के तफ्तार से चलेगी. इसमें ट्रेन की सुरक्षा, गति और भी कई चीजों का परीक्षण किया जाना है. बता दें कि ट्रेन सुबह 7 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे तक मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
रेलवे ने ट्रायल को सूचारू रुप से संचालन करने के लिए पश्चिमी रेलवे जोन को निर्देश दिए हैं. इसकी परीक्षण में हर जरुरी जगहों पर आरपीएफ तैनात कर दिए जाएँगे. इस दौरान लोगों के सुरक्षा में कोई कसर नहीं रहेगी.
20 कोच वाली इस नए ट्रेन चलने पर यात्रियों के संख्या में इजाफा होने की संभावना है. इस रुट पर फिलहाल 50 से अधिक ट्रेन चल रही है. इसमें तेजस, शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है. नई ट्रेन के आने से यात्रा के समय में भी कमी हो सकती है.