न्यूज़11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा के प्रसिद्ध देवाकी बाबाधाम मंदिर परिषर में मंगलवार को कल्पबृक्ष पौधा लगाया गया. अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल एवं थाना प्रभारी पुनीत मिंज के करकमलों से उक्त दुर्लभ पौधा लगाने का काम किया गया. बता दें कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कल्पतरु दुर्लभ एवं इच्छापूर्ति के लिए माना गया पौधा है. इस बृक्ष के नीचे बैठकर मांगी गई सभी मनोवांक्षित बर पूरी होती है. पुराणों में ऐसा वर्णन है कि समुद्र मंथन के दौरान 14 रत्न प्राप्त हुवे थे जिनमें एक कल्पतरु बृक्ष भी है. इसे स्वर्ग में देवी देवताओं ने स्थापित किया था और मनोवांक्षित वर प्राप्त किया करते थे.
उक्त कल्पबृक्ष सिर्फ हिन्दू ही नही बल्कि बौद्ध एवं जैन धर्म के मानने वालों के लिए भी पूजनीय है. उक्त वृक्ष को टाना भगत आवासीय विद्यालय के सहायक शिक्षक प्रदीप नाग के द्वारा बाबाधाम में लगाये जाने की इच्छा जताई गई थी और देवाकी बाबाधाम प्रबंधन समिति के लोगों के उन्हें सहयोग किया. मान्यताओं के अनुसार शंख की ध्वनि के साथ कल्पतरु को लगाया जाता है. इसी के अनुसार आचार्य द्वारा शंख की ध्वनि के साथ पूजा अर्चना कर कल्पतरु बाबाधाम परिषर में लगाया गया. इस अवसर पर प्रबंधन समिति के प्रेम कुमार साहू, अजय प्रताप जायसवाल, सहित अन्य लोग शामिल थे.