झारखंड » रांचीPosted at: जून 30, 2025 युवाओं को ब्राउन शुगर सप्लाई देने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सिमडेगा पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है 34 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सीडीपीओ बैजू उरांव ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कोलेबिरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उसके इलाके में ब्राउन शुगर का काला धंधा चल रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तब पुलिस को विगत 13 मई को कोलेबिरा पालकोट रोड निवासी विपिन कुमार नंद के पास से 34 पुड़िया ब्राउन शुगर मिले थे. पुलिस ने उसे उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया था. उस वक्त पूछताछ के दौरान अभियुक्त विपिन ने बताया था कि उक्त ब्राउन सुगर वह गुमला से रितेश केशरी, नामक लड़का से खरीदकर लाता है, जिसे कोलेबिरा के प्रशांत बड़ाईक एवं राहुल कुमार को बेचने के लिए देता है. जिसके आधार पर रितेश केशरी, प्रशांत बड़ाईक एवं राहुल कुमार को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया. अनुसंधान के क्रम में विगत 14 मई को पुलिस प्रशांत बड़ाईक एवं विपिन कुमार नंद को न्यायिक हिरासत में भेजा था तथा प्राथमिकी अभियुक्त राहुल कुमार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद पुलिस इनको ब्राउन शुगर देने वाले गुमला निवासी रितेश केसरी को भी गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया.