Wednesday, Jul 2 2025 | Time 00:22 Hrs(IST)
झारखंड » रांची


युवाओं को ब्राउन शुगर सप्लाई देने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

युवाओं को ब्राउन शुगर सप्लाई देने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः सिमडेगा पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है 34 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. सीडीपीओ बैजू उरांव ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कोलेबिरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उसके इलाके में ब्राउन शुगर का काला धंधा चल रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तब पुलिस को विगत 13 मई को कोलेबिरा पालकोट रोड निवासी विपिन कुमार नंद के पास से 34 पुड़िया ब्राउन शुगर मिले थे. पुलिस ने उसे उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया था. उस वक्त पूछताछ के दौरान अभियुक्त विपिन ने बताया था कि उक्त ब्राउन सुगर वह गुमला से रितेश केशरी, नामक लड़का से खरीदकर लाता है, जिसे कोलेबिरा के प्रशांत बड़ाईक एवं राहुल कुमार को बेचने के लिए देता है. जिसके आधार पर रितेश केशरी, प्रशांत बड़ाईक एवं राहुल कुमार को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया. अनुसंधान के क्रम में विगत 14 मई को पुलिस प्रशांत बड़ाईक एवं विपिन कुमार नंद को न्यायिक हिरासत में भेजा था  तथा प्राथमिकी अभियुक्त राहुल कुमार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद पुलिस इनको ब्राउन शुगर देने वाले गुमला निवासी रितेश केसरी को भी गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया.

 

 


 


 

अधिक खबरें
भोगनाडीह की घटना को लेकर भाजपा उतरी सड़क पर, फूंका हेमंत सोरेन का पुतला
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 10:09 PM

बीते 30 जून, हूल दिवस पर शहीद सिदो–कान्हो के जन्मस्थली भोगनाडीह में सिदो–कान्हो के परिजनों एवं ग्रामवासियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा पूजा करने से रोकने एवं उनपर लाठी चार्ज एवं आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के विरोध में भाजपा की राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आज भाजपा, रांची महानगर जिला के द्वारा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू के नेतृत्व में अल्बर्ट एक्का चौक पर हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. इससे पूर्व पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष वरुण साहू के नेतृत्व में हाथों में पार्टी का झंडा एवं हेमंत सोरेन का पुतला लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जिला स्कूल मैदान से जुलूस के रूप ने अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे एवं भोगनाडीह की घटना के विरोध में घंटों प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.

समाज के लिए एक प्रेरणा हैं चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर दिव्या सिंह, लगातार 10 वर्षों से रिम्स में दे रहीं हैं सेवा
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 9:54 PM

रिम्स की चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर दिव्या सिंह समाज के लिए एक प्रेरणा हैं. दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और लगातार 10 वर्षों से रिम्स में बतौर डॉक्टर सेवा दे रही हैं. व्हीलचेयर पर होने के बावजूद डॉ. दिव्या अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और मेहनत से निभा रही हैं.

पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के स्वास्थ्य की मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ली जानकारी
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 9:45 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी को निदेश दिया कि इलाजरत पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा को हर जरूरी चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करवाते हुए हुए उन्हें सूचित करें. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने एक्स में माध्यम से कहा कि झारखण्ड सरकार विमल लकड़ा जी के साथ पूरी तरह खड़ी है. उनके परिवार को भरोसा दिलाया कि इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

देशभर में मनाया जा रहा डॉक्टर्स डे, बोले डॉक्टर- मरीजों की सेवा करना ही हमारा धर्म
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 9:36 PM

देशभर में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. यह दिन डॉक्टरों के समर्पण और सेवा भावना को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. कोरोना जैसी महामारी हो या रोजमर्रा की बीमारी, डॉक्टर हर मोर्चे पर डटे रहते हैं. इस मौके पर कई अनुभवी डॉक्टरों ने कहा कि मरीजों की सेवा करना ही हमारा धर्म है. समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए डॉक्टर हर चुनौती का सामना करते हैं. उन्होंने कहा कि आज के दिन समाज को भी डॉक्टरों का सम्मान करना चाहिए और उनके योगदान को याद रखना चाहिए.

ऑनलाइन लगान निर्गत करने के विरोध में जोतकार मनीदास गोस्वामी और ग्रामीणों ने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से मिलकर ज्ञापन सौंपा
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 8:43 PM

बुढ़मू मंदिर में स्थित शिव जी की पूजा करने के बदले में मिले नोकराना और बेलगान जमीन का बुढ़मू अंचल द्वारा ऑनलाइन लगान निर्गत करने के विरोध में जमीन के जोतकार मनीदास गोस्वामी के साथ गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से मिलकर ज्ञापन सौंपा और निर्गत लगान रसीद को तत्काल बंद करवाने का आग्रह किया. मनीदास गोस्वामी से मिली जानकारी के अनुसार बुढ़मू मौैजा का खाता संख्या 232, प्लाॅट संख्या 1272, 1273, 1274, 1275, 1280, 1414, 1957, 2106 और 2112, कुल रकबा 04 एकड़ 18 डीसमील जमीन मंदिर के पुजारी मनीदास के दादाजी पनू गोसाइ को शिव जी सेवा करते रहने के लिए जमींदार से मिला था.