झारखंडPosted at: मई 13, 2025 टेम्पो चालक के उपर टेम्पो में सवार व्यक्ति ने चलाई गोली, नाक से सट कर गुजर गई बुलेट
ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ा और ओरमांझी पुलिस के हवाले किया

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः ओरमांझी थाना क्षेत्र के गुरगाइ से ओरमांझी बाजार टेम्पो में सवारी लेकर जा रहे टेम्पो चालक के उपर टेम्पो में सवार व्यक्ति ने पिस्टल से गोली चलाई. गोली चालक के नाक से सट कर गुजर गई. ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ा और ओरमांझी पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इस सम्बन्ध में ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र के चेतनवारी निवासी जलेश्वर महतो ने आपबीती बताते हुए कहा कि वह हमेशा की तरह ओरमांझी के गुरगाइ से अपने टेम्पो में सवारी लेकर ओरमांझी बाजार जा रहा था. इसी क्रम में कोरजा टोली तेतरीया टोला सीमा स्थिति नवनिर्मित फलाई ओवर के पास टेम्पो में सवार एक व्यक्ति अचानक से टेम्पो रोकने को कहा. टेम्पो रूकते ही उसने पिस्टल माथे पर तान दिया और गोली चला दिया. गनीमत रही हाथ को पकड़ लेने की वजह से गोली नाक के बाहरी हिस्से को जख्मी करते हुए निकल गया. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण पहुंचे और गोली चलाने वाले को दौड़ाकर पकड़ा और ओरमांझी पुलिस को सुचित कर पुलिस के हवाले किया. वहीं ओरमांझी पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.