देश-विदेशPosted at: अगस्त 27, 2025 तेज रफ्तार कार चला रहे नाबालिग ने पैदल यात्री को मारी टक्कर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली में कंझावला जैसी वारदात एक बार फिर सामने आई है. समयपुर बादली में तेज रफ्तार में i10 कार चला रहे नाबालिक ने पैदल यात्री को टक्कर मार दी. टक्कर के चलते पहिए में युवक फंस गया. इस दौरान नाबालिक ने 600 मीटर तक घसीटा. वहीं, एक साइकिल सवार ने चालक को इशारे से घटना की जानकारी दी और रुकने को कहा. मगर नाबालिक कार चलता रहा और 600 मीटर तक घसीटने के चलते युवक की मौत हो गई. पुलिस ने फुटेज और कार नंबर के आधार पर 6 घंटे बाद ही आरोपी को रोहिणी से पकड़ लिया.