पंकज कुमार/न्यूज़11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा बीडीओ दिनेश कुमार के कार्यालय कक्ष में में स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक शुक्रवार को हुई. इस दौरान मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में सुधार का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. बैठक में शिक्षा विभाग के सभी कर्मियों को मध्याह्न भोजन बनाने के क्रम में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, बच्चों की ऊंचाई एवं वजन हर एक महीने के अंतिम सप्ताह में 100 प्रतिशत पूर्ण करने, स्कूल में कार्यरत रसोईया सह सहायिका जिनकी उम्र 50 वर्ष पूर्ण कर चुकी है उनको राज्य वृद्धा पेंशन योजना से आच्छादित करने, उनके उचित इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनवाने, जिन स्कूलों में चार दिवारी है उन स्कूलों में पोषण वाटिका मनरेगा के तहत निर्माण कार्य पूर्ण करने, मध्यान भोजन मेनू का दिवाला लेखन करने, बच्चों की स्वास्थ जांच एवं बच्चियों को समय पर आई एफ ए गोली देने का निर्देश दिया गया .
साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार के द्वारा जर्जर भवन की सूची तैयार कर उपायुक्त महोदय के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही गई . स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच का कैंप आयोजन करने पर जोर दिया गया. साथ ही साथ सभी विद्यालयों में पंजी का संधारण करने को कहा गया. बैठक में शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पुष्पा टोप्पो, अमित कुमार, सहित शिक्षा विभाग के कई कर्मी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा 2023 को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन तेज, CM आवास घेरने की भी चेतावनी