Friday, May 2 2025 | Time 04:49 Hrs(IST)
झारखंड


बीआर वॉरियर्स टीम का शानदार प्रदर्शन, जिला स्तरीय प्रो कबड्डी लीग में बनी उपविजेता

बीआर वॉरियर्स टीम का शानदार प्रदर्शन, जिला स्तरीय प्रो कबड्डी लीग में बनी उपविजेता

न्यूज11 भारत


कोडरमा/डेस्क:  कोडरमा जिले में 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित जिला स्तरीय प्रो कबड्डी लीग में बी आर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह  की टीम "बी आर वॉरियर्स" ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया. बी आर वॉरियर्स ने लीग के तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई. जिसका कप्तानी नवाज़ एवं कोच के रूप में अनिल कुमार ने अपनी भूमिका निभाई.

 

फाइनल मुकाबले में बी आर वॉरियर्स का सामना रूपम टाइटंस से हुआ. एक रोमांचक मुकाबले में बी आर वॉरियर्स ने पूरे जोश और टीम भावना के साथ खेलते हुए 35 अंक बनाए और शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता बने. विद्यालय के निदेशक एवं बी आर वॉरियर्स टीम के ऑनर श्री ओम प्रकाश राय ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और प्रत्येक खिलाड़ी को 1500 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया. साथ ही, टीम के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर आदित्य राज को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अलग से 1500 रुपये का अतिरिक्त पुरस्कार भी प्रदान किया गया.

 

विद्यालय की प्रार्थना सभा में ओम प्रकाश राय ने अपने संबोधन में कहा:  

"हमारी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन, मेहनत और टीम भावना का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया. बी आर वॉरियर्स का यह प्रदर्शन हमारे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है. हम आगे भी ऐसी ही लगन और मेहनत से खेलने के लिए प्रेरित रहेंगे." उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि अगली बार बी आर वॉरियर्स विजेता बनकर लौटेंगे और कोडरमा जिले में बी आर इंटरनेशनल स्कूल का नाम और भी ऊंचा करेंगे. मौके पर विद्यालय के प्रशासक सुनील कुमार, उपप्राचार्य नवल किशोर शिवम सिंह, अजय राणा, अमित कुमार, लक्ष्मी कुमारी, इंद्रमणि कुमारी, फुल कमारी, रॉकी कुमार, राजेंद्र कुमार समेत विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे.
अधिक खबरें
कडरू अनाज गोदाम से हो रही अनाज की कालाबाजारी, 400 बोरी चावल को बाजार समिति में बेचने की कोशिश, जानकी ट्रेडर्स पर मुकदमा दर्ज
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 6:40 PM

राजधानी रांची के कडरू अनाज गोदाम से अनाज की कालाबाजारी की खबर सामने आई है. जहां 400 बोरी चावल को बाजार समिति में बेचने की कोशिश की जा रही थी. इस मामले में जानकी ट्रेडर्स पर मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दें कि जानकी ट्रेडर्स मालिक ज्ञानदेव प्रसाद है. इस मामले में कडरू अनाज गोदाम के एजीएम की भी भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है.

रांची के ओरमांझी में जेवर दुकान में चार अपराधियों ने हथियार के बल पर की लूट, लाखों का सोना ले उड़े अपराधी
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 5:46 PM

रांची के ओरमांझी में जेवर दुकान में हथियार के बल पर लूट की घटना को चार अपराधियों ने अंजाम दिया है. बता दें कि यह लूट की घटना ओरमांझी ब्लॉक स्थित जय हिंद ज्वेलर्स में हुई है. अपराधियों ने दुकान से लाखों का सोना लूटा. लूट के दौरान अपराधियों ने दुकानदार सुधीर कुमार सोनी ओ घायल भी किया. इसे लेकर ओरमांझी पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची है. चारों अपराधियों की नाकेबंदी कर तलाश शुरू कर दी गई है.

8.86 एकड़ जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डीड राइटर इरशाद अख्तर की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, 2 मई को कोर्ट सुनाएगी फैसला
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 5:21 PM

8.86 एकड़ जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद अख्तर की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो व्हुकी है. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने फैसला को सुरक्षित रखा है. इस मामले में कोर्ट शुक्रवार 2 मई को फैसला सुनाएगी. बता दें कि गिरफ्तारी के बाद से इरशाद अख्तर जेल में बंद है. उसने 17 अप्रैल को याचिका दाखिल कर कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी. 9 मई 2024 को इरशाद अख्तर , कोलकाता निबंधन कार्यालय के कर्मी तापस घोष और संजीत कुमार को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत एक दर्जन से अधिक को ईडी ने आरोपी बनाया है. ईडी ने 30 मार्च 2024 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था. ईडी की दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट संज्ञान ले चुका है.

रिम्स में प्रमोट हुए डॉक्टरों ने ने किया प्रोटेस्ट, कहा- आशंका है कि विभाग प्रमोशन पर लगा सकता है स्टे
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 4:14 PM

रिम्स में प्रमोट हुए डॉक्टरों ने प्रोटेस्ट किया है. उन्हें आशंका है कि विभाग उनकी प्रोन्नति पर स्टे ऑर्डर लगवा सकता है. ऐसे में अगर उनका प्रमोशन राद्द्किया जाता है तो डॉक्टर इस मामले में कोर्ट का रुख कर सकते है. डॉक्टरों ने कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भी मिलने की योजना बना रहे हैं. डॉक्टरों का दावा है कि उन्हें मिली प्रोन्नति पूरी तरह नियमों के तहत हुई है. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि वे अपने हक की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेंगे.

जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी का बड़ा बयान, कहा-सरना धर्म कोड़ को इसमें शामिल किया जाए
मई 01, 2025 | 01 May 2025 | 4:02 PM

जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने बयान देते हुए कहा, "सरना धर्म कोड़ को भी इस जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए. आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड की मांग पिछले कई सालों से उठ रही है. सरना धर्म कोड की मांग का मतलब यह है कि भारत में होने वाली जनगणना के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के लिए जो फॉर्म भरा जाता है, उसमें दूसरे सभी धर्मों की तरह आदिवासियों के धर्म का जिक्र करने के लिए अलग से एक कॉलम बनाया जाए. जिस तरह हिंदू, मुस्लिम, क्रिश्चयन, जैन, सिख और बौद्ध धर्म के लोग अपने धर्म का उल्लेख जनगणना के फॉर्म में करते हैं, उसी तरह आदिवासी भी अपने सरना धर्म का उल्लेख कर सकें.लेकिन एक साजिश के तहत आदिवासियों की इस वर्षों पुरानी मांग पर केंद्र सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाया."