Saturday, May 10 2025 | Time 00:05 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


स्वच्छता और प्राकृतिक संरक्षण संकल्प लेते हुए वसुधा कल्याण ने मनाया फ्रेंडशिप डे

स्वच्छता और प्राकृतिक संरक्षण संकल्प लेते हुए वसुधा कल्याण ने मनाया फ्रेंडशिप डे
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: फ्रेंडशिप डे के अवसर पर की गई कैनेरी हिल कि सफाई अभियान का संदेश "प्रकृति ही सबसे अच्छा दोस्त" बहुत ही प्रेरक और महत्वपूर्ण है. यह संदेश देते युवा वसुधा कल्याण संगठन के युवाओं की टोली ने कि प्रकृति हमारी ज़िंदगी का एक अभिन्न अंग है और हमें इसकी देखभाल करनी चाहिए.

 

प्रकृति हमें ऑक्सीजन देती है, हमें खाना देती है, हमें पानी देती है, और हमें जीने के लिए एक सुंदर वातावरण प्रदान करती है. लेकिन हमारी गतिविधियों से प्रकृति को नुकसान पहुंच रहा है, जैसे कि प्रदूषण, जंगलों की कटाई, और जल प्रदूषण.

 

इसलिए, फ्रेंडशिप डे के अवसर पर की गई सफ़ाई अभियान का संदेश हमें याद दिलाता है कि हमें प्रकृति की देखभाल करनी चाहिए और इसके साथ दोस्ती करनी चाहिए. हमें प्रकृति को बचाने के लिए काम करना चाहिए, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक सुंदर और स्वस्थ वातावरण मिले.

 

शहरवासियों को कूड़े-कर्कट की समस्या से निज़ात दिलाने के लिए 'साप्ताहिक सफ़ाई कार्यक्रम' आयोजित कर, शहर में चर्चा का विषय बने 'वसुधा कल्याण' ने रविवार को हज़ारीबाग़ की धरोहर कैनेरी हिल में चलाया सफ़ाई अभियान.

 

900 बोतल सहित 300 किलो प्लास्टिक इकट्ठा किया

कार्यक्रम के तहत वसुधा कल्याण के स्वयं सेवकों ने प्रातः 6:00am बजे से 10:00 परिषर की सफाई की. सफाई के उपरांत तक़रीबन 90 देसी व विदेशी शराब की बोतलों के अलावा 300 किलोग्राम से अधिक त्यक्त प्लास्टिक कचरा इकट्ठा कर नगर निगम को सुपुर्द कर दिया.

 

नौजवानों की टोली है वसुधा कल्याण

"शहर को कूड़ा-मुक्त करने के संकल्प के साथ हम नें 2023 की जुलाई में इस मुहीम की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे जागरूकता बढ़ती गयी और नौजवान स्वयं सेवक जुड़ते गए. अभी 70 से अधिक स्वयं सेवक 'वसुधा कल्याण' के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हैं. इसमें अधिकतर स्वयं सेवक इंटरमीडिएट व स्नातक के विद्यार्थी हैं.

 

वहीं कार्यक्रम के एक स्वयंसेवको ने कहा कि संस्थान वसुधा कल्याण की इस सफाई अभियान से जुड़ कर करने गर्व महसूस कर रहे हैं. वहीं एक अन्य ने  कहा कि उन्हें शहर साफ करने की प्रेरणा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से मिलती है.

 


 

जैविक व अजैविक कचरा के पृथककरण को दिया संदेश

मुहिम के दौरान कैनेरी हिल के आस-पास के दुकानदारों को जैविक व अजैविक( नॉन-बायोडिग्रेडेबल) कूड़ा को अलग करने तथा उसके उचित संधारण करने के उपायों को लेकर जागरूक किया. साथ-साथ शहर के सौन्दरीकरण के लिए इस वसुधा कल्याण के इस सप्ताहिक कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की.

 

इस अभियान में शामिल थे अंजलि नीरज , प्यारे लाल कुमार विकास कुमार, श्रीकांत, राजेश कुमार, गुंजन कुमार,  दीपा, नेहा, चाँदनी, विकास, राहुल, सिद्धेश्वर, शुम्भम, रवींद्र, ऋतिक कुमार, मंटू, प्रकाश, रवि, रितेश, दिलीप, रोहित, आदर्श, मुकुल, इत्यादि लोग उपस्थित थे.
अधिक खबरें
हजारीबाग: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ली दो युवकों की जान, सड़क पर फूटा लोगों का गुस्सा, जमकर किया हंगामा
मई 03, 2025 | 03 May 2025 | 10:19 AM

झारखंड के हजारीबाग जिले के चरही थान क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन ली. तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने दो युवकों को रौंद डाला, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई.

हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र से दो नक्सली गिरफ्तार
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 11:19 AM

हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र से दो नक्सली पकड़े गए हैं. गिरफ्तार नक्सली में नूतन गंझु और उसका सहयोग प्रेम गंझु शामिल हैं.

800 ग्राम अफीम के साथ चतरा के एक तस्कर हजारीबाग में गिरफ्तार, बाइक जब्त
मई 02, 2025 | 02 May 2025 | 7:08 AM

हजारीबाग जिले के पेलावल ओपी पुलिस ने 800 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर विकास कुमार (पिता बालेश्वर यादव) चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के असढ़िया गांव का रहने वाला है

हाईवा के चपेट में आने से दो बाइक सवार में एक की घटनास्थल पर मौत
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 1:51 PM

हजारीबाग जिले में अज्ञात हाईवा के चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार में एक की घटना स्थल पर मौत हो गई. परिजनों ने मुआवजे को लेकर नया बस स्टैंड ग्वालटोली मंदिर के समीप सड़क को किया जाम, आपको बता दें कि इंद्रपुरी राजा बंगला के रहने वाले मामा भांजा सनी कुमार शादी से वापसी के क्रम में नया बस स्टैंड ग्वालटोली के समीप मंदिर के पास अज्ञात हाइवा के चपेट में आने से भांजा सनी कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

बाल-बाल बचे हजारीबाग के शांतनु सेन, आतंकी हमले के एक घंटे पहले ही होटल से किया था चेकआउट
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 12:11 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया हैं. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. एक में एक राहत की खबर आई है, जिसमें हजारीबाग निवासी शांतनु सेन जो घटना के दिन वहीं मौजूद थे, वे सकुशल वापस आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि हमला बेहद भयावह था और स्थानीय लोग पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से में हैं. पहलगाम को खाली करा लिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई हैं.