आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: गैरमजरूआ खास भूमि पर अतिक्रमण को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने पानी टंकी रोड, काली मंदिर रोड एवं सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने अंचलाधिकारी कोडरमा को गैरमजरूआ खास भूमि से संबंधित कागजात का सत्यापन करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये. इस मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम, अंचलाधिकारी कोडरमा समेत अन्य मौजूद रहे.