न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक अमेरिकन का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे. एक विशाल सांप को ऑफिस के अंदर देखा गया. मिरैकल मैन कैश नाम का एक कंटेट क्रियेटर अपने काम में मशगूल था अचानक से उसे अपने डेस्क के नीचे एक सांप दिखा. इंस्टाग्राम में पोस्ट किए गए एक वीडियो में उसने लिखा है कि 'ओह माय गॉड', इसे देखो, वीडियो में शख्स की घबराहट साफ झलक रही थी.
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह ऑफिस की दीवार से सरकते हुए कैसे सांप कांच के दीवार से बाहर निकल रहा है. दूर से खड़ा होकर शख्स सांप को कह रहा है कि शाबाश बाहर निकल जा.
बाद में बताया गया कि उसने दिन में भी कुछ इस तरह की आवाज सुनी थी. पर ध्यान नहीं दिया. शुरु में लोग डर गए कि कहीं सांप जहरीला है तो नहीं पर बाद में पता चला कि बुल स्नेक है जो जहरीला नहीं होता, और आम तौर पर कोलोराडो में पाया जाता है.