झारखंडPosted at: जून 06, 2025 हैदराबाद में भाजपा तेलंगाना मुख्यालय पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, एक पेड़ मां के नाम के तहत किया वृक्षारोपण
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ आज हैदराबाद में भाजपा तेलंगाना मुख्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. संजय सेठ ने एक पेड़ मां के नाम के तहत यहां वृक्षारोपण किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और स्थानीय पत्रकारों संग संवाद किया. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि कार्यकर्ताओं के आत्मीय स्नेह और और सम्मान से अभीभूत हूं. इस अवसर कर भाजपा की सासंद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी.के. अरुणा, तेलंगाना के महासचिव कसम वेंकटेश, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राठौड़ और भाजपा प्रवक्ता दिलीप आचार्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे.