देश-विदेशPosted at: मई 25, 2025 In Jharkhand: सुग्रीव का गुफा जहां कभी पधारे थे भगवान श्रीराम, गर्मी में मिलेगा एसी वाला मजा..

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- झारखंड के गुमला में एक जगह है पालकोट बताया जाता है कि यहां श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण के साथ यहां पधारे थे. बता दें कि गुमला जिले के पालकोट प्रखंड का पुराना नाम पंपापुर था. बाली व सुग्रीव का यहीं सामा्राज्य हुआ करता था. बजरंग बली का जन्म भी यहीं के आंजन धाम में हुआ था. बताया जाता है कि जब रावण ने मां सीता को हरण कर लंका लेकर गया था तभी भगवान श्रीराम ने यहीं पंपापुर आकाश मार्ग होकर गुजरे थे. पालकोट की प्राचीन धरोहर का शिखर पर्वत है, इसे ऋषिमुख पर्वत भी कहा जाता है. यहीं सुग्रीव गुफा भी है यहां गर्मी में भी शिमला के जैसा ठंडा लगता है. पालकोट का निवासी दोपहर में यहां आराम करने आते हैं. राज्य में कितना भी लू क्यों न पड़े यहां आने से आपको एसी की हवा भी फेल लगेगा. पालकोट नागवंशी राजाओं का गढ़ माना जाता है, घुमने के मूड से यहां आप सपरिवार आकर आनंद उठा सकते हैं. यहां एक विशाल जलकुड भी है यहां से हमेसा ठंडा पानी निकलता है. इस जल को सिर्फ पालकोट वासी ही नहीं बल्कि दूर-दराज के लोग भी आकर पीते हैं और घर लेकर जाते हैं. इस पानी की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें कीड़ा नहीं लगता है.