सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: बड़कागांव विधानसभा के माननीय विधायक रोशन लाल चौधरी जी के पी.टी.पी.एस. स्थिति आवासीय कार्यालय बैठक का आयोजन किया गया . जिला पार्षद सदस्य सह भाजपा पतरातु मंडल अध्यक्ष सह पतरातु प्रखंड सांसद प्रतिनिधि राजा राम प्रजापति की अध्यक्षता में हुई बैठ में रिझुनाथ चौधरी की 11वीं पुण्यतिथि पर पौधा वितरण का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि हमारे अभिभावक स्व० रिझुनाथ चौधरी जी का सपना क्षेत्र को हरा भरा रखना था इस उपलक्ष्य में वृहत स्तर पर पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा . क्षेत्र की देवतुल्य जनता, बुद्धजीवी,समाजसेवी तथा सभी वर्गों के लोगों से निवेदन हैं कि दिनांक 9 अगस्त को प्रातः 9 बजे,माननीय विधायक रोशन लाल चौधरी जी के पी.टी.पी.एस. स्थिति आवासीय कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित हो श्रद्धांजलि अर्पित करें साथ ही पौधा ले जा कर पौधरोपण करें . बैठक में हेसला पंचायत मुखिया प्रीति झा,कटिया बस्ती पंचायत मुखिया किशोर महतो,हेसला पंचायत पूर्व मुखिया बीरेंद्र झा, गणेश करमाली,गणेश ठाकुर,बिनोद यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: कैंडीनगर पंचायत के काढ़े गांव में पीसीसी पथ निर्माण में ग्रामीणों ने संवेदक पर लगाया घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप