न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन 21 सितंबर 2025 से होगा. इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुका है. 25 दिसंबर को इसका समापन किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने आज अपने केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. श्री सेठ ने बताया कि विकसित भारत का जो लक्ष्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लिया है, उसमें हमारे युवा पूरी तरह से फिट हो, स्वस्थ हो, इस उद्देश्य के साथ रांची में एक बार फिर सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है.
यह महोत्सव झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है. हर व्यक्ति स्वस्थ रहे इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री जी ने खेल के मैदान में एक घंटा बिताने का संदेश दिया है, इस महोत्सव का उद्देश्य भी वही है. यह खेल महोत्सव 21 सितंबर 2025 से शुरू होगा जो 25 दिसंबर तक चलेगा.
रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र रांची, हटिया, खिजरी, कांके, सिल्ली और ईचागढ़ में खेल कराए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को मोराबादी मैदान से साइक्लोथन के साथ इसका आगाज होगा. 12 अक्टूबर को मोराबादी मैदान से मैराथन और आयोजित होगा, जो ओटीसी ग्राउंड पर जाकर संपन्न होगा. इसमें लगभग 25000 युवाओं की सहभागिता होगी.
संजय सेठ ने कहा कि खेल महोत्सव में हमने खेल संस्कृति और नेतृत्व को बढ़ावा देने का फैसला लिया है. यह खेल महोत्सव सिर्फ खिलाड़ियों के लिए नहीं होगा बल्कि समाज के हर लोग इसमें सहभागिता निभाएंगे, ऐसी व्यवस्था हम कर रहे हैं. इस महोत्सव का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा. सांसद खेल महोत्सव की वेबसाइट और बारकोड को स्कैन करके प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. पंचायत और विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाले इस खेल का समापन रांची लोकसभा क्षेत्र के मुख्यालय झारखंड की राजधानी रांची में होगा.
इस खेल महोत्सव में हम पारंपरिक खेलों के अलावे ओलंपिक में होने वाले खेलों को भी शामिल कर रहे हैं, जिसमें बच्चे और वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हो सकेंगे. इसमें शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा ऐसे खिलाड़ी, जो इस महोत्सव में जीतेंगे उन्हें Namo Feet India Leaders के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान होगा. उन्होंने बताया कि इस बार आयोजित होने वाले खेल महोत्सव में फुटबॉल, कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, तीरंदाजी, वूशु, एथलेटिक्स, लॉन बॉल, रस्साकसी, फिट्टो, गिल्ली डंडा को शामिल किया गया है.
इसके अलावा तनाव मुक्त जीवन के लिए योग से संबंधित प्रशिक्षण शिविर भी लगाया जाएगा. समापन के अवसर पर 25 दिसंबर को Fun Games भी आयोजित होंगे, जिसमें मनोरंजन के लिए हर नागरिक हर बच्चे शामिल हो सकते हैं. फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, तीरंदाजी, रस्साकसी जैसे खेलों का आयोजन विधानसभा स्तर पर किया जाएगा और इसका फाइनल लोकसभा क्षेत्र स्तर पर रांची में संपन्न होगा. सभी इच्छुक प्रतिभागी या खिलाड़ी हमारी वेबसाइट सांसद खेल महोत्सव पर जाकर और भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सांसद खेल महोत्सव में खेलों का आयोजन
- 21 सितंबर 2025 – साइक्लिंग (मोराबादी मैदान से OTC मैदान तक)
- 12 अक्टूबर 2025 – मैराथन (मोराबादी मैदान से OTC मैदान तक)
अन्य प्रतियोगिताएं
- 8-9 नवंबर 2025 – फुटबॉल (सीनियर वर्ग), प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र
- स्थल: चंडील स्टेडियम-इचागढ़, सिल्ली स्टेडियम, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके, लाल खटंगा नमकुम, HEC ग्राउंड हटिया, मोराबादी मैदान रांची.
- 29-30 नवंबर 2025 – फुटबॉल (जूनियर वर्ग), प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र
- 6-7 दिसंबर 2025 – टेनिस बॉल क्रिकेट(सभी विधानसभा छेत्र )लॉन बॉल्स(आर.के. आनंद बॉल्स ग्रीन) वुशु (बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोराबादी).
- 13-14 दिसंबर 2025 – तीरंदाजी (सिल्ली स्टेडियम, तोरियन वर्ल्ड स्कूल रांची), एथलेटिक्स (बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोराबादी रांची).
- 19-20 दिसंबर 2025 – कबड्डी (जूनियर एवं सीनियर वर्ग), प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र.
समापन समारोह
25 दिसंबर 2025 – खेल कार्निवाल
जिसमें योगा एवं वेलनेस कैंप, गिल्ली डंडा, लगोरी, सैक रेस, स्पून-मार्बल रेस जैसी रोचक प्रतियोगिताएँ होंगी.
इस अवसर पर झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, उदय साहू, चंचल भट्टाचार्य, योगेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार जैन, रमेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.