मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क: प्रखंड अंतर्गत ठाकुर टोला निवासी रविन्द्र ठाकुर उर्फ रिझु (59 वर्ष) का गुरुवार सुबह निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. रविन्द्र ठाकुर तेनुघाट जेल में नाई के पद पर कार्यरत थे और अपने मिलनसार स्वभाव व ईमानदार कार्यशैली के कारण सभी के बीच लोकप्रिय थे. उनके असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों व स्थानीय लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी. तेनुघाट जेल के जेलर नीरज कुमार सहित अन्य जेलकर्मी भी उनके आवास पहुंचे और पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना प्रकट की. रविन्द्र ठाकुर अपने पीछे एक पुत्र, चार पुत्रियां और भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार अंबागढ़ नदी के तट पर किया गया.
यह भी पढ़ें: पलामू के पांडू प्रखंड के कई गांवों के कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना