न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- हरियाणा के सोनीपत से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, एक हत्याकांड की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें की 28 जुलाई को 28 जुलाई को साआरपीएफ की एक जवान की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मुख्य आरोपी फरार ही है पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि हत्या की साजिश कांवड़ यात्रा में जाने से पहले ही रच दी गई थी. बता दें कि साजिश के तहत कृष्ण फौजी और आनंद उर्फ पहिया नाम के शख्स की हत्या की साजिश रची गई थी. कांवड़ यात्रा की आड़ में इस घटना को अंजाम दिया गया.
बताया जा रहा है कि अवैध हथियार मोहित नाम का एक शख्स के पास रखा गया था. हत्या के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था वो सागर नाम के शख्स की थी. इसी में स वार होकर निशांत व अजय खेड़ी दमकल पहुंचे और कृष्ण को गोली मार कर फरार हो गए.
कांड को अँजाम देकर भागने की पूरी योजना पहले ही तैयार कर ली गई थी. लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालक सागर, प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मुख्य आरोपी के घर लगातार छापा मार रही है.
एक पुलिस का मानना है कि इस घटना के पीछे कांवड यात्रा से जुड़े विवाद था. इसके पीछे साजिश करने वाले लोगों की भी जांच चल रही है. बता दें कि इससे पहले भी एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.