अरुण कुमार यादव/न्यूज11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा पुलिस ने तीन दिनों के अंदर कांडी थाना क्षेत्र के मंडरा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई सुनील पासवान की हत्याकांड के मामले में खुलासा कर लिया है, वहीं घटना में शामिल 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है. इस हत्या कांड की योजना गढ़वा शहर के टंडवा में विकास दुबे के घर पर एक दिन. पहले बनी थी. गिरफ्तार अपराधियों में गढ़वा थाना क्षेत्र के लोटो गांव निवासी विपुल धर दुबे, मेराल थाना क्षेत्र के लात दाग गांव निवासी रोहित दुबे एवं श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र पालहे गांव निवासी साकेत कुमार चौबे उर्फ रोहित चौबे का नाम शामिल है.
अपराधियों के निशानदेही पर हत्या कांड में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल एवं एक देशी कट्टा व दो जिंदा गोली भी पुलिस ने बरामद किया है. जानकारी देते हुए गढ़वा के एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि 30 जुलाई को मंडरा गांव में सुनील पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसे लेकर मृतक की पत्नी ने 7 नामजद एवं अन्य के विरुद्ध कांडी थाना में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा एक विवादित भूमि को जा जोत दिया गया था. उसके अगले दिन सुबह करीब 7 30 बजे जब सुनील पासवान जब मवेशी को लेकर चराने गए थे. उसी समय दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने गढ़वा एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया और छापेमारी शुरू की तब इस कांड में शामिल साकेत कुमार चौबे की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद इस मामले में शामिल एक अन्य अपराधी रोहित दुबे को भी गिरफ्तार किया गया. उसके स्वीकारी बयान के बाद प्राथमिकी के अभियुक्त दीपक पांडे की बहन के घर अंचला नावाडीह से दूसरी मोटरसाइकिल बरामद की गई. साथ ही इस कांड में शामिल विपुल धर दुबे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग विकास दुबे के लिए काम करते है. ओर जमीन का कारोबार करते है. इस हत्या कांड की योजना विकास दुबे स्थित टंडवा घर पर ही बना था.
उन्होंने बताया कि सुनील पासवान की हत्या के समय दो मोटरसाइकिल पर दीपक पांडे , राजेश पांडे, साकेत चौबे एवं पहलवान उर्फ सुशील पहुंचे थे. ओर गोली मारकर हत्या कर दी थी. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या कांड में शामिल प्राथमिकी के अभियुक्त राजेश पांडे एवं दीपक पांडे सहित अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह, पुलिस निरक्षक मझिआंव सुनील कुमार तिवारी गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार, पुलिस निरक्षक नगर उत्तरी रतन कुमार, मेराल ने प्रभारी विष्णु कांत नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, पु अनी विद्यासागर, गुलशन गौतम, मुकेश कुमार, विकू रजक, स अनी अभिमन्यु सिंह सहित शास्त्र बल के जवान शामिल थे.