संतोष श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू: जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत मुसीखाप धुरिया नदी के तट पर स्थित मनोकामना बाबा के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष सावन पूर्णिमा एवं रक्षबंधन के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले मेला महोत्सव को लेकर बाबा वीरकुंवर देवस्थल के प्रांगण में मेला समिति के अध्यक्ष नन्दू यादव के अध्यक्षता में बैठक किया गया जिसका संचालन मेला समिति के सक्रिय उद्घोषक सह वार्ड सदस्य राजू कुमार शर्मा ने किया
इस बैठक में सर्वसम्मति से भव्यता के साथ मेला महोत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया
वहीं मेला समिति के अध्यक्ष नन्दू यादव ने बताया कि अहले से सुबह से हीं बाबा मनोकामना के श्री चरणों में पूजा-अर्चना के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने लगती है वहीं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी सबसे पहले स्थानीय शिव गुरु परिचर्चा मंडली के द्वारा शिव गुरु की परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात् भक्ति जागरण ग्रुप झांकी कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे
इस मौके पर पूर्व मुखिया अरविन्द कुमार सिंह, ललन शर्मा, अर्जुन शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, विकास यादव, राजेश यादव, बुद्धदेव शर्मा, सुनेश्वर प्रजापति, बिक्की प्रजापति, प्रमोद शर्मा, कमलेश शर्मा सहित अन्य कई मेला समिति के लोग मौजूद थे