विकास कुमार /न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी की उपस्थिति आगामी 10 अगस्त से 25 अगस्त तक संचालित होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता के लिए अनुमंडल स्तरीय समन्वय समिति की गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी, बीडीओ सुनील कुमार वर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हुसैनाबाद डॉ. विनेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता ने निर्देश दिया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम से पूर्व सभी मुखिया को प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर कार्यक्रम की जानकारी दी जाए, ताकि वे अपने ग्राम सभा के माध्यम से लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा के बारे में जागरूक कर सकें इसके अलावा, सभी विभागों, निजी अस्पतालों, नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर और सभी हितधारकों का सहयोग लिया जाएगा.
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के माध्यम से रैली निकाली जाएगी और रात्रि चौपाल के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा अनुमंडल पदाधिकारी ने मीडिया से भी इसमे सहयोग की अपील की है बैठक में विभूति कुमार गुप्ता प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रेम मणि सुधांशु प्रखंड लेखा प्रबंधक, रणजीत कुमार मेहता प्रखंड डाटा प्रबंधक, अनिल कुमार गुप्ता पीरामल फाउंडेशन से, धीरेन्द्र कुमार एमटीएस और सभी विभागों के पदाधिकारी सहित कई उपस्थित थे.