झारखंडPosted at: मार्च 14, 2025 Rims गर्ल्स हॉस्टल में घुसा नशे में धुत युवक, लड़कियों में डर का माहौल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में नशे में धुत युवक घुस गया. युवक नशे की हालत में था. जिसके कारण लड़कियों में डर का माहौल बना हुआ हैं. तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बाबजूद रिम्स में ऐसी हरकत हो रही हैं. कल रात नशे के हालात में गर्ल्स हॉस्टल नम्बर 8 के तीसरे मंजिल पर युवक पहुंचा. स्टूडेंट की माने तो शिकायत के बाद भी प्रबंधन ने अब तक कोई संज्ञान नही लिया. नशे में धुत युवक लड़कियों के कमरे में जाकर गेट पिट रहा था.