नंदकिशोर गुप्ता/न्यूज11 भारत
डुमरी/डेस्क: सावन सोमवार के पावन अवसर पर बाबा टांगीनाथ धाम में दर्शन को आए एक श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक की पहचान रविन्द्र साय, पिता राजकुमार साय, निवासी बनगांव, कुरडेग, सिमडेगा जिला के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविन्द्र साय सोमवार को अपने दोस्तों के साथ टांगीनाथ धाम में पूजा अर्चना हेतु आया था. जब वह मंदिर की आखिरी दो सीढ़ियां चढ़ रहा था, तभी उसे अचानक चक्कर आ गया और वह वहीं गिर पड़ा. घटना के बाद मौके पर मौजूद उसके साथियों ने तत्काल उसे उठाकर टांगीनाथ धाम के नीचे मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिखाया. प्राथमिक जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने तुरंत उसे डुमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की सलाह दी. वही साथी श्रद्धालुओं ने उसे वाहन से डुमरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
स्वास्थ्य चिकित्सा प्रभारी अलबेला केरकेट्टा ने बताया कि जब युवक को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ऐसा प्रतीत होता है कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था. इस हृदयविदारक घटना से बाबा टांगीनाथ धाम में आए श्रद्धालुओं के बीच शोक और स्तब्धता का माहौल है. सावन के इस पवित्र सोमवार को घटी यह घटना सभी के लिए बेहद दर्दनाक और संवेदनशील बन गई है.