आदित्य पांडेय/न्यूज11 भारत
सरिया/डेस्क: प्रखण्ड क्षेत्र के नगरकेसवारी उच्च विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को सामान्य वर्ग के कुल 124 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया. इस अवसर पर बतौर अतिथि सांसद प्रतिनिधि बिनोद यादव एवं विधायक प्रतिनिधि बबलू मण्डल मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि बिनोद यादव ने कहा की कल्याण विभाग के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल बांटी जा रही है, ये नेक पहल है जिससे दूर-दराज के बच्चों को अपने-अपने स्कूल जाने आने में सहूलियत होगी वहीं विधायक प्रतिनिधि बबलू मण्डल ने कहा कि कल्याण विभाग ने शिक्षा विभाग को साइकिल तो लगभग 6 महीने पहले ही उपलब्ध करा दिये थे, मगर विभाग के लापरवाही के कारण सारे साइकिल खुले आसमान में पड़े रह गए नतीजा सभी साइकिल खराब हो गए हैं,स्थिति ऐसी हो गयी है कि जब तक मरम्मत नहीं होगा, बच्चे साइकिल का लाभ नहीं लें पाएंगे.
कार्यक्रम में भाजपा नेता मनीष मण्डल, शैलेश मण्डल, चिंतामणि मण्डल, शिक्षक कुंदन यादव, नरेश मण्डल समेत दर्जनों लोग शामिल थे ! सांसद और विधायक प्रतिनिधियों ने विभाग को अपने कार्यशैली में सुधार लाने की बात कही है और मरम्मत में आने वाले खर्च विभाग के द्वारा पूर्ति करने की मांग की है.