चंदन कुमार/न्यूज11 भारत
किऊल/डेस्कः किऊल–गया रेलखंड पर शेखपुरा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित कच्ची रोड के समीप सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में एक किसान की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब एक मवेशी रेलवे पटरी पार कर रहा था और अचानक वंदे भारत ट्रेन आ धमकी और फिर मवेशी उसके चपेट में आकर मौके पर ही मर गया. मवेशी को बचाने के लिए दौड़े किसान की भी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के कच्ची रोड मुहल्ला निवासी गोपाल यादव के रूप में की गई है. घटना के दौरान वो भी ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं ट्रेन की टक्कर से एक अन्य मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे थाना पुलिस और स्थानीय टाउन थाना की टीम घंटों देरी से पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां आसपास घनी आबादी है और स्थानीय लोग लंबे समय से फुट ओवरब्रिज की मांग कर रहे हैं.
मृतक गोपाल यादव पेशे से किसान थे और अपने परिवार के अकेले कमाने वाले थे. उनके पांच बच्चे हैं, जिनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी अब परिवार पर संकट बनकर आ गई है. घटना उस समय हुई जब किसान मवेशी को खेत से चरा कर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पटरी पार करने के वक्त वन्दे भारत तेज रफ्तार से आ गई. इसी बीच अपरा तफरी का माहौल बन गया. हादसे के बाद क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से फिर से स्थायी समाधान और सुरक्षित आवागमन के लिए फुट ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग की है. हादसे के बाद ट्रेन को कुछ देर रोका गया इसके बाद चालक ने उतरकर ट्रेन का जायजा लिया , जिसके बाद फिर उसे देवघर की ओर रवाना किया गया.