रोहन निषाद/न्यूज़ 11भारत
चाईबासा/डेस्क: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन परिसर में शनिवार को अखिल भारतीय धोबी समाज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुप करण का समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान समाज के दर्जनों सदस्यों ने माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका जोरदार अभिनंदन किया. स्वागत समारोह में समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि वर्षों से धोबी समाज एकजुट होकर अपनी सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है. इसी क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अनुप करण के प्रयास से अब पश्चिमी सिंहभूम में समाज के लिए एक भव्य सामुदायिक भवन निर्माण की दिशा में सकारात्मक पहल शुरू हो चुकी है.
समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि इसके लिए सरकार एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा जा रहा है. सामुदायिक भवन निर्माण से समाज के बच्चों की पढ़ाई, विवाह समारोह, बैठक समेत अन्य सामाजिक कार्यों के लिए एक स्थायी स्थान मिलेगा. साथ ही समाज के युवाओं को संगठित होकर आगे बढ़ने की दिशा में भी प्रोत्साहन मिलेगा. अखिल भारतीय धोबी समाज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुप करण ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के लोगों को संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए राज्य सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लगातार बातचीत चल रही है और जल्द ही इस पर ठोस निर्णय लिया जाएगा. कार्यक्रम में जिला एवं प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारी, समाजसेवी, युवा प्रतिनिधि जैसे अशोक कुमार रजक, राजेश कुमार, मनोज कुमार, मोहन रजक, राजू रजक, श्याम रजक, दिलीप रजक, छोटे रजक, यमुना रजक, उमेश रजक समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: घायल को अस्पताल पहुंचने वाले दो युवकों को सिमडेगा पत्रकार संघ ने किया सम्मानित