झारखंड » हजारीबागPosted at: जून 11, 2025 ट्रैक्टर की चपेट में आने से 8वर्षीय बच्चे की गई जान
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ट्रैक्टर के चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की जान चली गई. जिले के मुफ्फसिल थाना के बाई तुईबीर गांव में ट्रैक्टर का चक्का चढ़ने से पहचान बाई तुइबीर गांव निवासी सुधन सिंह बानय के पुत्र अमन बनरा के रूप में हुई. घटना सुबह की हैं. लोगों ने बताया बच्चा ट्रैक्टर पर सवार था. इसी दौरान चलती ट्रैक्टर से गिर गया इससे ट्रैक्टर का चक्का उसपर चढ़ गया. इससे उसकी मौत हो गयी, घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे शव बरामद कर सदर अस्पताल भेजा, चिकित्सकों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा. शव को पोस्टमाटम हाउस में रखा गया है.