देश-विदेशPosted at: अगस्त 15, 2025 भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले में पीएम ने किया ध्वजारोहण
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत आज आजादी की 79वीं सालगिरह मना रहा हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर ध्वजारोहण किया. इस मौके पर सभी की निगाहें लालकिले की प्रचीर से होने वाले प्रधानमंत्री के भाषण पर टिकी होती हैं. यह ऐसा मौका होता है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास और सरकार के कामों का हिसाब-किताब देने के साथ ही आगे की रूपरेखा को भी देश के सामने रखते हैं. प्रधानमंत्री ने आज 12वीं बार देश को संबोधित किया. इस बार के संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करेंगे.