न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला के समक्ष झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी के खिलाफ विशेषाधिकार का मुद्दा उठाया है. पत्र के माध्यम से निशिकांत दुबे ने लोकसभाध्यक्ष को जानकारी दी कि झारखंड के मुख्य सचिव, झारखंड के डीजीपी, देवघर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को विशेषाधिकार नोटिस भेजे जाने से अवगत कराया है. लोकसभाध्यक्ष ने भी इस बात की पुष्टि की है कि यह मामला उनके संज्ञान में आ गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर गोड्डा सांसद ने कहा-
लोकसभा अध्यक्ष @ombirlakota जी ने मेरे संसदीय कार्य में लगातार व्यवधान के लिए झारखंड सरकार द्वारा दायर 51 केस के खिलाफ मेरी याचिका को संज्ञान में लेते हुए गृह मंत्रालय से रिपोर्ट माँगी, झारखंड के मुख्य सचिव, अवैध पुलिस महानिदेशक तथा देवघर के पुलिस अधीक्षक को भी 15 दिनों में अपनी सफ़ाई देने का आदेश दिया गया । जय शि....
डॉ निशिकांत दुबे ने अपने और सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ देवघर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद यह एक्शन लिया है.
डॉ. निशिकांत दुबे ने उनके और सांसद मनोज तिवारी के विरुद्ध 2 अगस्त को बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान हंगामा करने के झूठे और मनगढ़ंत आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने का आरोप झारखंड के मुख्य सचिव, झारखंड के पुलिस महानिदेशक, देवघर के जिला कलेक्टर और देवघर, झारखंड के पुलिस अधीक्षक के जिसमें लगाया गया है.
इसके साथ ही निशिकांत दुबे ने गृह मंत्रालय से भी अनुरोध किया है कि इस मामले में झारखंड राज्य सरकार से एक 'तथ्यात्मक नोट' मांग कर और इसे लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराया जाये.