देश-विदेशPosted at: अगस्त 14, 2025 तेज धमाके से दहला महाराष्ट्र का नासिक शहर, 25 किमी तक सुनी गयी धमाके की आवाज
धरती भी डोली, मचा अफरा-तफरी का माहौल
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के नासिक में एक तेज धमाके की खबर आ रही है. यह इतना तेज धमाका था जिसको 25 किमी तक सुना गया है. इस धमाके की वजह से कई घरों की खिड़कियों के कांच भी टूट गये. धमाके के बाद भूकम्प जैसी कम्पन भी लोगों ने महसूस की है. धमके और भूकम्प जैसी स्थिति से लोगों में दहशत फैल गयी है. धमाका कैसा था, पुलिस ने बाद में इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल लि. में सुखोई लड़ाई विमानों का परीक्षण चल रहा था. इस परीक्षण के दौरान सुखोई विमान धरती के इतने नीचे चले आये कि उससे तेज धमाके की आवाज पैदा हुई. यह आवाज इतनी तेज थी कि इसकी गूंज 25 किमी तक सुनाई दी और इसी से खिड़कियों के शीशे चटक गये और भूकम्प सा एहसास हुआ.
यह भी पढ़ें: धरती की ओर बढ़ रहा है एलियन का मदरशिप! 'खतरे' की रफ्तार 60 किमी प्रति सेकेंड