Monday, Jul 7 2025 | Time 04:11 Hrs(IST)
देश-विदेश


Air Strike के हुए 6 साल पूरे, जानें भारत ने कैसे लिया पुलवामा अटैक का बदला 300 आतंकियों से

Air Strike के हुए 6 साल पूरे, जानें भारत ने कैसे लिया पुलवामा अटैक का बदला 300 आतंकियों से
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: 14 फरवरी, 2019 इस डेट को कोई भी भारतीय नहीं भूल सकता. यह दिन भारत के लिए ब्लैक डे है. इसी दिन आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलवामा हमला किया था. इस हमले में CRPF के कुल 40 जवान शहीद हो गए थे. पूरे देश में लोगों को पाकिस्तानी आतंकियों के इस करतूत को लेकर आक्रोश था. देश के हर एक नागरिक के मानो एक ही मकसद बन गया था. वह था पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को सबक सिखाना. 

 

पुलवामा अटैक के 12 दिन बाद 26 फरवरी की सुबह करीब 3:30 बजे में सेना में पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था. बालाकोट में मौजूद आतंकियों के कैंप को इस स्ट्राइक में भारतीय जवानों ने ध्वस्त कर दिया था. इस मिसिओं में करीब 300 आतंकी मारे गए थे. आज बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक के 6 साल पूरे हो गए है. आइए आपको बताते है कि कैसे सेना ने बालाकोट में आतंकियों के कैंप ध्वस्त किए थे. 

 

पुलवामा अटैक में 40 जवान हुए थे शहीद

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद लेथपोरा पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को एक जोरदार विस्फोट हुआ था. इस हमले में CRPF के कुल 40 जवान शहीद हो गए थे. उस वक़्त 2547 जवान 60 से भी ज्यादा सैन्य बसों में मौजूद थे. पूरे देश को इस हमले ने अंदर तक झकझोर दिया था. इस हमले के बाद सबकी निगाहें आतंकियों से बदले लेने पर थी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि वह भी वही आग को महसूस कर सकते है, जो पूरे देश की जनता के अंदर भड़क रही है. ऐसे में उन्होंने कहा था कि सभी के आंसुओं का बदला जरूर लिया जाएगा. 

 

40 जवानों का बदला 300 आतंकी

जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी ने बदला लेने की बात कही उसके ठीक 12 दिन बाद यानी 25-26 फरवरी की देर रात भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक को पाकिस्तान के बालाकोट में अंजाम दिया था. सेना ने पूरी प्लानिंग के साथ पाकिस्तान में आतंकियों के कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया था. इस हमले में सेना ने करीब 300 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. आपको बता दें कि वायु सेना के करीब 2000 विमानों ने आतंकियों के 1000 कैंप में बम गिराया था. यह एक काह्स बात है कि पाकिस्तान की सेना को इस मिशन के बारे में भनक तक नहीं लगी थी. हमले के बाद इसे बालाकोट एयर स्ट्राइक का नाम दिया गया. हालांकि भारत का मिग-21 विमान इस हमले के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था और पाकिस्तान में गिर गया था. इके बाद पाकिस्तानी सेना ने पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया था. लेकिन उन्हें 1 मार्च, 2019 को छोड़ दिया गया था. इसके बाद पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र से भी नवाजा गया था. 

 


 

 

अधिक खबरें
लिव-इन में रह रही मामी की भांजे ने की हत्या, आठ साल पुराने रिश्ते का खौफनाक अंत
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 12:03 PM

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी मामी और लिव-इन पार्टनर का गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया. यह वारदात दादरी क्षेत्र के कुलेसरा स्थित निर्माण विहार कॉलोनी में हुई. हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

रनवे पर प्लेन में अचानक बजा फायर अलार्म, इमरजेंसी गेट से निकलकर विंग पर चढ़ गए यात्री, 18 घायल
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 11:59 AM

स्पेन के पाल्मा एयरपोर्ट पर आधी रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब टेक-ऑफ से ठीक पहले एक विमान में अचानक फायर अलार्म बज उठा. रयानएयर की इस फ्लाइट में बैठे यात्रियों को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, अंदर हड़कंप मच गया. घबराए यात्री विमान से बाहर निकलने की होड़ में इमरजेंसी गेट से निकलकर सीधे विमान के पंखों (विंग) पर चढ़ गए और वहां से रनवे पर कूदने लगे.

Muharram 2025: मुहर्रम आज, जानें क्या हैं यौमे आशूरा, इसका इतिहास और अन्य बातें..
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 11:15 AM

मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्‍योहारों में से एक मुहर्रम इस साल 6 जुलाई यानी आज को मनाया जा रहा हैं. मुहर्रम इस्लामिक हिजरी कैलेंडर का पहला महीना है और इसे इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक माना जाता है.

उत्तर भारत में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी, यूपी के 29 जिले रेड जोन में.. दिल्ली-बिहार समेत कई राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें का वेदर अपडेट
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 8:50 AM

मानसून पूरे देश में रफ्तार पकड़ चुका है और उत्तर भारत में इसका असर खासा दिखाई दे रहा हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि रविवार और सोमवार यानी आज और कल उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती हैं. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और पहाड़ी राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया हैं.

15 जुलाई से रद्द रहेंगी जनशताब्दी समेत 16 ट्रेनें, चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रैक मरम्मत के चलते यात्रियों को होगी परेशानी
जुलाई 06, 2025 | 06 Jul 2025 | 8:05 AM

दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया हैं. 15 जुलाई से 2 अगस्त तक चक्रधरपुर रेल मंडल के आदित्यपुर-गमहरिया-आदित्यपुर स्टेशनों के बीच रेल लाइन मरम्मत कार्य के चलते जनशताब्दी सहित कुल 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं. इस दौरान प्रतिदिन 5.30 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, जिसमें ट्रैक रिन्यूअल ट्रेन (टीआरटी) मशीन से लाइन की मरम्मत होगी.