Thursday, Aug 14 2025 | Time 00:27 Hrs(IST)
देश-विदेश


'आधार' नागरिकता के पहचान का आधार नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी पार्टियों को दिया तगड़ा झटका

विपक्ष की दलीलें दरकिनार, चुनाव आयोग ने जो किया वही सही
'आधार' नागरिकता के पहचान का आधार नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी पार्टियों को दिया तगड़ा झटका

न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर शोर मचा रहे विपक्षी दलों को सुप्रीम कोर्ट ने करारा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण मानने से इनकार कर दिया  है. हालांकि बता दें कि अपने पूर्व के भी फैसलों में सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट किया था कि आधार को नागरिकता का प्रमाण नहीं माना जा सकता है. इस लिहाज से यही माना जा सकता है कि कांग्रेस के नेतृत्व में SIR का विरोध कर रही पार्टियों को यह पता था कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी दलील काम नहीं आयेगी, इसीलिए उन्होंने शोर मचाने की राजनीति को ही अपना हथियार बनाया. यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि SIR मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां दो बार सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं. और दोनों ही बार कोर्ट में सुनवाई के ठीक एक दिन पहले रैली और हड़ताल करके विरोध प्रदर्शन किया था.
 
जो भी हो, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला सुनाया वह चुनाव आयोग के पक्ष में ही है. इसलिए यह तो माना ही जा सकता है कि चुनाव आयोग, जो कि एक संवैधानिक संस्था है, जो भी काम कर रहा था, वह नियम विरुद्ध नहीं था. यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट ने पहचान के लिए चुनाव आयोग के लिए गये फैसले  को सही माना, जबकि याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता दलीलें देते रह गये,लेकिन उनकी एक नहीं चल पायी. 
 
न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरुद्ध दायर की गयी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की है.
 
सत्यापन करने का चुनाव आयोग के पास कितना अधिकार
 
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को हुई सुनवाई में जो महत्वपूर्ण पहलू उभर कर सामने आया कि आधार भले ही नागरिकता का प्रमाण पत्र नहीं, लेकिन चुनाव आयोग के नागरिकता सत्यापित करने का कितना अधिकार है. कोर्ट ने भी इस पर टिप्पणी की है. चुनाव आयोग के हवाले से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसा करने का आयोग के पास अधिकार नहीं है, क्योंकि अगर उसके पास यह अधिकार होता तो समस्या नहीं होती, चूंकि उसके पास इसका अधिकार नहीं है, इसलिए सारी समस्या उठी है. 
 
याचिकाकर्ताओं को क्या हैं आशंकाएं
 
  • याचिकाकर्ताओं को आशंका है कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के सत्यापन की जो प्रक्रिया अपनायी है. उसके आधार पर मतदाता सूची से ढेरों मतदाता बाहर हो सकते हैं.
  • जरूरी फॉर्म नहीं भर पाने वाले मतदाता होंगे बाहर
  • मृत्यु होने के कारण या निवास परिवर्तन के कारण जिन मतदाताओं के नाम हटाये गये हैं, आयोग ने उनका डाटा नहीं दिया है
आधार और राशन कार्ड के साथ फॉर्म जमा करने वाले मतदाताओं को अपनी पहचान सत्यापित करने को कहा गया है
 
अधिक खबरें
MUTTON CHICKEN SALE IN BIHAR: जैसे खत्म हुआ सावन अगले ही दिन 130 करोड़ के मटन-चिकन खा गए बिहार के लोग
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 6:28 PM

सावन माह खत्म होते ही बिहार में मांसाहारियों ने जमकर मटन व चिकन का सेवन किया. धार्मिक मान्याताओं के अनुसार सावन में ज्यादातर लोग नॉनवेज खाने से परहेज करते हैं.

राहुल गांधी ने जान के खतरे की जताई आशंका, पुणे कोर्ट में दिया आवेदन
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 5:50 AM

पुणे की एक अदालत में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जान के खतरे की आशंका जताई है. उन्होंने अदालत में आवेदन देकर दावा किया है कि उनकी जान को गंभीर खतरा है. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने जिन राजनीतिक मुद्दों को उठाया है और पहले सावरकर पर जो टिप्पणियां की थीं, उनकी वजह से उनकी सुरक्षा को खतरा बढ़ गया है.

महिला को फ्लाइट में हुई दस्त की समस्या, एयरलाइंस को कैंसिल करनी पड़ी उड़ान!
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 5:38 PM

विमान में एक महिला को अचानक से डायरिया की समस्या स्टार्ट हो गई. जिसके वजह से एयरलाइंस को फ्लाईट रद्द करनी पड़ गई. महिला ने खुद सोशल मीडिया में बताया कि कैसे अचानक से शुरु हुई दस्त व विमान को करना पड़ा रद्द.

गढ्ढे खोद कर JCB से दफनाए जा रहे हैं मुर्गे-मुर्गियां, तीन हप्ते तक चिकन व अंडों की बिक्री पर रोक, बर्ड फ्लू फैलने की आशंका
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 4:34 PM

बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए मरे हुए पंक्षियों को जेसीबी के गढ्ढ़े कर दफनाया जा रहा है, हां आपने सही सुना यह खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है.

ये हो सकते हैं भारत के अगले उपराष्ट्रपति, रेस में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 3:53 PM

उपराष्ट्रपति के लिए आगामी होने वाले चुनाव में इंडिया गंठबंधन ने भी अपना उम्मीदवार की घोषणा करने की बात कर चुकी है. इस वजह से चुनाव और भी दिलचस्प हो चुका है.