बिहारPosted at: जुलाई 26, 2025 सीएसपी सेंटर संचालक से 5 लाख 35 हजार रुपए की लूट, पुलिस ने घेराबंदी कर लुटेरों को पकड़ा
गन्ने के खेत में घुसे लुटेरों और पुलिस-ग्रामीणों में 3 घंटे चली लुकाछिपी
सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
मोतिहारी/डेस्क: सीएसपी सेंटर संचालक से 5 लाख 35 हजार रुपए की लूट की घटना हुई है. यह घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र पखनहिया रोड में मुशहरी गांव के पास की है. लूट के बाद लोगों ने जब अपराधियों का पीछा किया तब अपराधी पैसे से भरा बैग लेकर गन्ने के खेत में घुस गये और लोगों को डराने के लिए फायरिंग भी की. ग्रामीण के प्रयास और पुलिस की सूझबूझ से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार लुटेरों ने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने तीन घंटे तक गन्ने के खेतों में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. आखिरकार पुलिस की सूझबूझ और दबाव के चलते दोनों लुटेरों ने आत्मसमर्पण कर दिया.
लुटेरे गन्ना के खेत से बाहर निकले और मौके पर मौजूद पुलिस टीम के सामने अपने हथियार फेंक दिए. पुलिस ने दोनों को सुरक्षित हिरासत में लिया और भीड़ से बचाते हुए थाने ले गई. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस लूटकांड के पीछे कोई और बड़ा गिरोह तो नहीं.