न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बक्सर जिले के नया बाजार मठिया मोड़ इलाके में गुरुवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बीरबल सिंह के पुत्र राजू के रूप में हुई है. घटना के वक्त राजू अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. इसी दौरान यह वारदात हुई.
तीन दोस्तों हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है, जिनमें राहुल खरवार, गुड्डू और एक अन्य युवक शामिल हैं. शुरुआती जांच में हत्या का शक इन्हीं दोस्तों पर जताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. हत्या की असली वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है, लेकिन आशंका है कि पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था, जो हिंसा में तब्दील हो गया.
कोचस रोड को पांच घंटे तक जाम कर रखा
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय और इंस्पेक्टर शंभू भगत मौके पर पहुंचे. इसके बाद शुक्रवार सुबह आक्रोशित लोगों ने कोचस रोड को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उन्हें इस वारदात की सूचना काफी देर से दी गई. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच प्रक्रिया तेज कर दी है. नगर थाना की पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. वहीं, शहर में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है. लोगों की मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए.